नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ताजा खबर है कि 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के क्रम में आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू नवनिर्वाचित सांसदों की सूची लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी।
दिल्ली आ रहे देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल तेज है। सभी धड़ों के नेता बैठक पर बैठक कर रहे हैं। ताजा खबर यह है कि भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शाम को दिल्ली आ रहे हैं। वे केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे। फडणवीस ने महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।
इस बीच, एनडीए और आइएनडीआइए के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। आइएनडीआइए ने तय किया है कि हालात पर नजर रखेंगे और अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे। हालांकि आप नेता संजय सिंह ने गुरुवार को संकेत दिए कि विपक्षी अभी सरकार बनाने की कवायद में जुटा है। उन्होंने कहा, पर्दे के पीछे सभी पक्षों से सम्पर्क साधने की कोशिश की जा रही है, जिसके बारे में खुलकर नहीं बताया जा सकता है।