Devara Movie Review: जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ देखने का बना रहे प्लान, तो पहले पढ़ ले फिल्म रिव्यू
Devara Movie Review: जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का काफी बज बना हुआ बै. ये फिल्म 27 सितंबर यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साउथ सुपरस्टार की फिल्म को लेकर फैंस में इतनी एक्साइटमेंट है कि इसकी पहले दिन के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग हो रही है और ये फिल्म प्री टिकल सेल में ही मोटी कमाई। फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब अगर आप फिल्म देखने के प्लान बना रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू पढ़ लें।
पहली बार जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की जोड़ी दिखेगी साथ
Devara Movie Review: जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ में मुख्य भूमिका में रहेंगे। वहीं उनके साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। जाह्नवी ‘देवरा’ से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी साउथ डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को कोरतला शिवा ने डायरेक्ट किया है। पहली बार जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को फैंस बड़े पर्दे पर देखेंगे। इससे पहले फिल्म के गाने और ट्रेलर को दोनों के फैंस ने बखूबी प्यार दिया है। अब कहा जा रहा है कि फिल्म को भी अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है।
‘देवरा’ का पहला रिव्यू हुआ जारी
Devara Movie Review: ‘देवरा’ की थिएट्रिकल रिलीज को बस चंद घंटे बचे हैं. वहीं उससे पहले कई नेटीजंस ने फिल्म के रिव्यू शेयर किया है. नेटीजन ने फिल्म को एक्शन सीक्वेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए “विजुअल स्पेक्टेकल” कहा है. एक अन्य ने रिव्यू में लिखा है कि जूनियर एनटीआर ने शानदार परफॉर्म किया है जो फिल्म में पावर एड करता है. वहीं कई ने फिल्म के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ की है.
Devara Movie Review: वहीं ‘देवरा’ की रिलीज से 24 घंटे पहले ही फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने अपना रिव्यू दिया है। उमैर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म को लेकर लिखा, जूनियर एनटीआर छा गए हैं। हर सीन में वो शानदार लग रहे हैं। सैफ अली खान ने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। स्क्रीन पर सैफ काफी अच्छे दिख रहे हैं। सैफ के एक्शन सीन्स फिल्म में देखने लायक है। फिल्म की कहानी की बात करें तो वह एवरेज है। लेकिन फिल्म आखिर तक आपको सीट से बांध कर रखेगी। ये मांस एंटरटेनमेंट फिल्म है।