डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पुलिस अफसरों को दो टूक, कहा- लोगों को समय पर न्याय दिलाना सुनिश्चित करें

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। डिप्टी सीएम शर्मा की पुलिस अफसरों को दो टूक, कहा- लोगों को समय पर न्याय दिलाना सुनिश्चित करें।
Deputy CM Vijay Sharma: उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए कानून व्यवस्था का उचित तरीके से पालन करते हुए आम जनों को समय पर न्याय दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।