chhattisagrhTrending Now

राजधानी में घुसपैठ संदेहियों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम साव का बयान, कही ये बात

रायपुर। रायपुर. छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. राजधानी रायपुर में घुसपैठ संदेहियों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अवैधानिक रूप से रह रहे लोगों के कारण समस्या पैदा होती है. ये कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा है. इनकी कोई आइडेंटिटी नहीं है इसलिए प्रशासन इस मामले काे गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है. साव ने कहा, जो भी छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहा है, इस पर लगाम लगाने संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, सभी नगरीय निकायों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे. एक फरवरी को झंडा लगाने का अभियान भी चलाया जाएगा. सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के लिए जिम्मेदारी देकर ऊर्जा भरेंगे.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: