chhattisagrhTrending Now

Deputy CM अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- इनकी सरकार में नक्सलियों का विस्तार हुआ

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांकेर नक्सल मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार ने बस्तर में विकास कार्य को अवरूद्ध कर रखा था. इनकी सरकार में नक्सली फले फूले हैं. गांव से शहरों तक नक्सलियों का विस्तार हुआ है. जबकि हमने नक्सलियों को सीमित क्षेत्र में खदेड़ दिया था. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने बहादुरी से मुठभेड़ को अंजाम दिया है. इसके लिए जवानों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है.

बस्तर में कोने कोने तक विकास कार्य पहुंचे : Deputy CM

साव ने कहा कि बस्तर के सुदूर अंचल तक विकास कार्य पहुंचे, इसके लिए नक्सल उन्मूलन आवश्यक है. गृहमंत्री अमित शाह मिशन मोड में काम कर रहे हैं. वे हमें लगातार मार्गदर्शन दे रहे हैं और हौसला बढ़ा रहे हैं. यहां डबल इंजन की सरकार है. बस्तर आने वाले समय में विकास से जुड़ेगा. साव ने कहा कि विकास और शांति के लिए कानून का राज व नक्सली उन्मूलन आवश्यक है.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: