chhattisagrhTrending Now

भू-जल संवर्धन मिशन के प्रथम चरण में उप मुख्यमंत्री  अरुण साव और भारत के वॉटरमैन राजेंद्र सिंह करेंगे प्रतिभागियों से चर्चा

 

 

रायपुर. 19 मई 2025 । प्रथम सत्र में माननीय उप मुख्यमंत्री *श्री अरुण साव* जी के साथ गुजरात के सूरत म्युनिसिपल कार्पोरेशन की विशेषज्ञ टीम, *भारत के वॉटरमैन श्री राजेन्द्र सिंह* जल संरक्षण की रणनीति पर दोपहर *3 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम* में संबोधित करेंगे।

 

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव भू-जल एवं वर्षा जल संरक्षण पर अपने *प्रस्तुतिकरण के बाद प्रतिभागियों से खुली चर्चा करेंगे*।

Share This: