Trending Nowदेश दुनिया

DELUGE IN ASSAM : असम में बाढ़ से हाहाकार, गर्मी के बीच लोगों को बारिश की मार, जलप्रलय की सामने आई तस्वीर

Flood in Assam, people hit by rain in the midst of summer, picture of deluge surfaced

डेस्क। असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है तो दक्षिण भारत में लोगों को बारिश की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में लोग गर्मी से परेशान हैं. मतलब उत्तर से लेकर दक्षिण तक मौसम का मिजाज पूरा बदल गया है. बता दें कि असम में बाढ़ के कारण चार लाख लोग प्रभावित हैं जबकि आठ लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण असम की बराक घाटी और दीमा हसाओ जिले समेत पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के कुछ हिस्सों से सड़क और रेल संपर्क मंगलवार को टूटा रहा. असम और मेघालय में कई जगह सड़क और रेल पटरी बह गई. असम के दीमा हसाओ जिले में कई जगह भूस्खलन से सड़क और रेल संपर्क बाधित हो गया. मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में भूस्खलन ने दक्षिणी असम की बराक घाटी और तीन उत्तर पूर्वी राज्यों के महत्वपूर्ण हिस्सों तक सड़क संपर्क बाधित कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है.

कर्नाटक और केरल में आफत की बारिश

उधर, दक्षिण भारत के कई राज्यों में आफत की बारिश हो रही है. कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के जलभराव हो गया है. भारी बारिश की वजह से यातायात भी प्रभावित होने की खबर है. वहीं बिजली लाइनें बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केरल के कोट्टायम और कर्नाटक के बेंगलुरु में बीती रात भारी बारिश हुई. वहीं केरल के कोझीकोड में लगातार बारिश हो रही है. राज्य के कई जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक में मंगलवार को भी खूब बारिश हुई. राज्य में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई. कर्नाटक मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से लेकर 22 मई तक तक पूरे कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने कर्नाटक और केरल में पहले ही भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. वहीं अब आईएमडी ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर पश्चिम भारत में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश 17-19 मई के दौरान के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. वहीं बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में 17 मई को गर्म हवाएं चलेंगी. इसके अलावा उत्तर मध्य प्रदेश और विदर्भ में 17, 20 और 21 मई को प्रचंड गर्मी रहने का अनुमान है. वहीं दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा में 19 और 20 मई को जबकि पश्चिम राजस्थान में 18-21 मई और पूर्वी राजस्थान 20-21 मई को हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली में मौसम लेगी करवट

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान के अगले कुछ दिन में बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली में रविवार को इस साल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके नजफगढ़ में तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गरज के साथ छींटे पड़ने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है और रविवार को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे सप्ताहांत में अधिकतम तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.

 

Share This: