देश दुनियाTrending Now

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR से हटीं GRAP-3 की पाबंदियां; जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद

Delhi Pollution: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और दिल्ली-NCR वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से हवा की गुणवत्ता सही बनी हुई है। इसी के चलते CAQM ने आज यानी शक्रवार को पूरे एनसीआर से ग्रेप-3 की पाबंदियां को हटा दिया है। बता दें इससे पहले GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गई थी। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के चलते सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां हटा दी हैं। अब दिल्ली में सभी तरह के ट्रकों का प्रवेश हो सकेगा, स्कूल खुलेंगे और बीएस 4 डीजल और बीएस 3 पेट्रोल वाहनों पर से प्रतिबंध हट जाएगा। हालांकि, GRAP-2 के तहत कुछ पाबंदियां अभी भी जारी रहेंगी।

ग्रेप तीन और चार के तहत हटीं ये पाबंदियां

दिल्ली में अब सभी तरह के ट्रकों का प्रवेश हो सकेगा।

एनसीआर में सभी स्कूल खोले जा सकेंगे।

बीएस चार डीजल और बीएस तीन पेट्रोल के वाहनों पर से प्रतिबंध हटा।

निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटी, लेकिन सख्ती से अपनाने होंगे धूल शमन के उपाय।

GRAP दो के तहत ये पाबंदियां अभी भी रहेंगी जारी

आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक इकाइयों में डीजल जनरेटर पर रोक।

पार्किंग शुल्क, सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो के फेरे बढ़ाने के निर्देश।

इमरजेंसी सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर के इस्तेमाल में छूट दी गई।

सीएक्यूएम ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़कों पर निजी वाहनों का दबाव कम हो।

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम-रिमझिम बारिश हो रही है। कहीं-कहीं पर तो सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया। पहले सुबह साढ़े 6 बजे बूंदाबांदी शुरू और फिर कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज बारिश होने से पूरे एनसीआर में ठंड बढ़ गई।

वर्षा होने से हवा की गुणवत्ता में सुधार

वहीं, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rains) में सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को ऑफिस जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बारिश ने लोगों का ज्यादा बुरा हाल किया। वर्षा होने से हवा की गुणवत्ता में बेहद सुधार हुआ। लोगों को सांस लेने के लिए पहले की तुलना में साफ हवा मिली। दिल्ली और एनसीआर का AQI बीते कुछ दिनों से कम हुआ है। यही कारण है कि पहले CAQM ने GRAP-4 की पाबंदियां हटाईं और अब GRAP-3 की।

Share This: