DELHI MCD RESULTS LIVE : आम आदमी पार्टी और भाजपा में कड़ी टक्कर, कांग्रेस सीन से गायब, एमसीडी चुनावों के लिए मतगणना जारी

DELHI MCD RESULTS LIVE : Tough fight between Aam Aadmi Party and BJP, Congress missing from scene, counting of votes for MCD elections underway
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस सीन से गायब नजर आ रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. यहां देखें ताजा रिजल्ट…
वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है. इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इनमें सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी. बता दें कि MCD में पिछले 15 सालों से BJP का शासन है.