Delhi Liquor Scam : ED का बड़ा ऐक्शन, केजरीवाल और आप पार्टी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam केस प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया और उनकी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर आरोप पत्र में आरोपितों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आरोप लगाने की मांग की गई है।
21 मार्च को किया था केजरीवाल को गिरफ्तार
बता दें कि जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं।