Trending Nowशहर एवं राज्य

दिल्ली शराब नीति मामला : ईडी का बड़ा आरोप, के.कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया को ₹100 करोड़ दिए, AAP बोली- ये एक साजिश

ईडी ने दावा किया था कि के कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं. ईडी के अनुसार, लॉबी 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी.आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता के मामले में ईडी ने अब गंभीर आरोप लगाए हैं. केंद्रीय एजेंसी का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है, जिसमें कविता भी शामिल रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में यह बात सामने आई है

दक्षिण भारत के शराब माफिया को इस तरह से पहुंचाया गया लाभ

ईडी ने यह भी खुलासा किया है कि किस तरह से आबकारी नीति के जरिए बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया. केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि साजिश के तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स के जरिये लगातार रिश्वत का पैसा आम आदमी पार्टी के नेताओं तक पहुंचाया जाता रहा. साजिश के तहत दक्षिण भारत के शराब माफियाओं की लॉबी द्वारा एडवांस में दी गयी करोड़ों रुपये की रिश्वत को शराब पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर वसूलना और इस नीति से दोगुना मुनाफा कमाना था

केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही- कविता

उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है। आम आदमी पार्टी ने भी आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए ईडी और सीबीआई को अपने गुंडों के रूप में इस्तेमाल कर रही है

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: