Delhi Assembly Elections: चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा AAP पार्टी का साथ
Delhi Assembly Elections: नई दिल्ली। सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुस्लिमों को लेकर आरोप लगाए हैं। आप छोड़ते ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामन लिया है। सात दिसंबर को रहमान ने अपनी दो बेटियों की शादी की थी। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हुई थीं। इससे पहले ही आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर से टिकट काट दिया था।
आप विधायक ने सोशल साइट एक्स पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिखा, आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। इंसाफ और हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने पत्र में लिखा,
आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी,
मैं अब्दुल रहमान, विधायक (सीलमपुर विधानसभा)। आज भारी मन से आम आदमी पार्टी की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं। यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन पार्टी के नेतृत्व और नीतियों में जिस तरह से मुसलमानों और अन्य वंचित समुदायों की उपेक्षा की गई है, उसके बाद यह मेरा नैतिक कर्तव्य बन गया है।
मुसलमानों के प्रति पार्टी की बेरुखी
पार्टी की स्थापना के समय मैंने इसे एक ऐसी पार्टी माना था, जो धर्म, जाति, और समुदाय से ऊपर उठकर जनता की सेवा करेगी। लेकिन बीते वर्षों में आम आदमी पार्टी ने बार-बार यह साबित किया है कि वह केवल वोट बैंक की राजनीति करती है और जब किसी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की बात आती है तो पार्टी चुप्पी साध लेती है। दिल्ली दंगों के दौरान आपकी सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक रहा। दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए न कोई ठोस कदम उठाए गए, न ही कोई सहानुभूति प्रकट की गई।
दंगों में झूठे आरोपों में फंसाए गए हमारे साथी ताहिर हुसैन को न सिर्फ पार्टी से निष्कासित किया गया, बल्कि उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया।
दिल्ली मरकज और मौलाना साद को कोरोना महामारी के दौरान निशाना बनाया गया। पार्टी ने इस मामले पर न तो कोई रुख अपनाया और न ही मुसलमानों के खिलाफ किए गए भ्रामक प्रचार का खंडन किया। हाल ही में, संबल दंगों जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आपने एक ट्वीट तक करना जरूरी नहीं समझा।
पार्टी का दावा था कि वह ईमानदार और पारदर्शी राजनीति करेगी, लेकिन आज वह भी अन्य दलों की तरह सत्ता की राजनीति में उलझ चुकी है।
मुसलमानों के मुद्दों पर आपकी चुप्पी और बेरुखी ने मुझे और मेरे समुदाय को बार-बार ठगा हुआ महसूस कराया।
पार्टी का नेतृत्व अब जनता के बजाय अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को प्राथमिकता दे रहा है।
मैं सीलमपुर की जनता के लिए काम करता रहूंगा और उनके अधिकारों और हकों के लिए संघर्ष करूंगा। मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक दिशा और आगामी कदमों की घोषणा करूंगा। मेरा मकसद हमेशा जनता की सेवा करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना रहेगा।
आम आदमी पार्टी ने न केवल मेरे जैसे नेताओं को ठगा, बल्कि उन लोगों को भी निराश किया, जिन्होंने आप पर भरोसा किया था। मेरा यह इस्तीफा उन लोगों की आवाज़ बनकर रहेगा, जिन्हें पार्टी ने अनदेखा किया और उनका हक छीनने का प्रयास किया। आशा है कि आप और पार्टी नेतृत्व अपने रवैये पर आत्ममंथन करेंगे।
धन्यवाद।
पहली लिस्ट में कटा था टिकट
आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल था। यहां जुबैर खान को प्रत्याशी बनाया था और मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान का टिकट कट दिया था। वहीं, आप ने रविवार (8 दिसंबर) को 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी थी।
देखिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव (दूसरी लिस्ट)
नरेला- दिनेश भारद्वाज
तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर- मुकेश गोयल
मुंडका- जसबीर कराला
मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणी- प्रदीप मित्तल
चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (साबी)
पटेल नगर- प्रवेश रतन
मादीपुर- राखी बिडलान
जनकपुरी- प्रवीण कुमार
बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
पालम- जोगिंदर सोलंकी
जंगपुरा- मनीष सिसौदिया
देवली- प्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरी- अंजना परचा
पटपड़गंज- अवध ओझा
कृष्णा नगर- विकास बग्गा
गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
शाहदरा- पदमश्री जीतेन्द्र सिंह शंटी
मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान
ये नेता छोड़ चुके हैं आप
इस वर्ष राज कुमार आनंद, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें राज कुमार और गहलोत भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं, राजेंद्र पाल ने कांग्रेस का दामन थामा था।