देश दुनियाTrending Now

Delhi Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले की दो बड़ी घोषणाएं

Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संथापक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्ली की जनता के लिए दो बड़े एलान किए हैं। केजरीवाल ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है।

मुख्यमंभी आतिशी के साथ की प्रेसवार्ता

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री आतिशी के साथ प्रेसवार्ता की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं के खातों में 2100 रुपये डाले जाएंगे। हालांकि, पहले महिला को 1000 देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी।

13 दिसंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान योजना के लिए कल यानी शुक्रवार (13 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। केजरीवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए महिला की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए।

महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये

केजरीवाल ने बताया कि अभी तक महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये देने का प्रस्ताव था, लेकिन अब कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को 2100 देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आएंगे।

महिलाओं से की अपील

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि पूरी ताकत लगाओ कि 60 से ऊपर सीटें आएं नहीं तो ये भाजपा वाले सरकार नहीं बनने देंगे।
20-25 के बजट में की थी घोषणादिल्ली सरकार द्वारा गत मार्च में पेश किए गए 24-25 के बजट में इस योजना की घोषणा की गई की। उसमें एक हजार रुपये प्रति माह का प्रावधान था, अब इसे बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है।केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव है पैसा नहीं मिल पाएगा, मगर चुनाव बाद जब पैसा मिलेगा तो एक हजार नहीं 2100 मिलेंगे। इसी योजना में यह दूसरी घोषणा है। उनके अनुसार, कुछ महिलाओं ने उनसे कहा है कि एक हजार रुपये कम हैं।

केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा-

अब हर महिला के खाते में 2100 रुपये डाले जाएंगे।

महिला 18 साल से ऊपर उम्र की हाेनी चाहिए।

उसके पास दिल्ली का मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए।

यह सुविधा आय कर जमा भरने वाली महिलाओं को नहीं मिलेगी।

मैंने इस योजना की घोषणा मार्च में की थी।

हमारी रणनीति इस योजना को अप्रैल में लागू करने का था।

मगर इन लोगों ने हमें फर्जी केस में जेल में डाल दिया, जिससे योजना लागू नहीं हो सकी।

Share This: