छत्तीसगढ़ में भी अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, जानिए कब से दौड़ेगी पटरी पर
रायपुर। अयोध्या में आने वाले नए साल यानी 2024 में जनवरी महीने में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने वाला है, जिसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं।
इसे लेकर रेलवे की ओर से भी अपनी तैयारियां की जा रही हैं। भक्त रामलला के दर्शन करने आसानी से अयोध्या पहुंच सकें इसके लिए अब छत्तीसगढ़ में भी रेलवे ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि छत्तीसगढ़ में फरवरी से अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलेगी। दर्शन के लिए लगभग 2000 लोग जाएंगे। राम मंदिर ट्रस्ट ने फरवरी के पहले सप्ताह में समय दिया है। यात्रियों को टेंट सिटी में रुकवाने की तैयारी की जा रही है।