DEATH THREAT TO KING KHAN : शाहरुख खान को सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी, किंग खान उठाएंगे खर्चा

DEATH THREAT TO KING KHAN: Government gives Y+ security to Shahrukh Khan, King Khan will bear the expenses
मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इस समय बॉक्स ऑफिस के बादशाह बने हुए हैं. उनकी बैक-टू बैक दो फिल्में ‘पठान’ और अब ‘जवान’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन दोनों फिल्मों की वजह से शाहरुख खान की जान से मारने की धमकी मिल रही थी. अब मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दे दी है.
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे थे –
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाकर Y+ कर दी है.
शाहरुख खान को महाराष्ट्र सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी –
शाहरुख खान को मुंबई पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई Y+ सिक्योरिटी में 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और 5 वेपन्स के साथ 24 घंटे शाहरुख खान के साथ रहेंगे.
दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की शाहरुख खान को जान का खतरा है. हाल ही में उनकी फिल्म पठान और जवान के हिट होने के बाद शाहरुख अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टार के निशाने पर है. इससे पहले सिर्फ 2 पुलिस वाले ही उनकी सिक्योरिटी में थे.
शाहरुख खान सरकार को देंगे खर्च –
वहीं, किंग खान को मिली Y+ सिक्योरिटी का खर्चा खुद शाहरुख खान उठाएंगे. इसका भुगतान एक्टर को महाराष्ट्र सरकार को करना होगा.
सलमान खान को पिछले साल मिली थी Y+ सिक्योरिटी
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद Y+ सुरक्षा सिक्योरिटी प्रोवाइड की गई थी. वहीं शाहरुख खान का का मुंबई अंडरवर्ल्ड के साथ टकराव रहा है और उन्हें खतरों का सामना करने के लिए जाना जाता है. हाल ही में, फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने ‘जवान’ की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की थी साथ ही गैंगस्टरों से खतरों सहित चुनौतियों पर काबू पाने के दृढ़ संकल्प के लिए किंग खान की भी तारीफों के पुल बांधे थे.