chhattisagrhTrending Nowक्राइम

गांव में मिली युवक पेड़ पर लती हुई लाश…. हत्या के शक में आरोपी के घर को ग्रामीणों ने जलाया, आक्रोशित लोगों ने SP गांव के अंदर जाने से रोका

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सनसनी खेज मामला सामने आया है जिससे सबको हैरान कर दिया है। यहां पर एक युवक को मारकर फांसी पर लटका दिया गया। साथ ही युवक के घर को भी ग्रामीणों ने जला दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें भी गांव के अंदर घुसने से रोका। साथ ही उनके साथ भी झूमाझटकी की। मौके के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है।

बताया जा रहा है कि गांव वालों ने हत्या के शक में गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर फंदे से लटगा दिया। साथ ही मृतक के घर को भी आग के हवाले कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके के लिए एसपी अभिषेक पल्लव रवाना हुये। यहां पर गुस्साएं ग्रामीणों ने एसपी को गांव के अंदर आने से रोका और उनके साथ झूमाझटकी भी की। मौके के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स रवाना किया गया है। साथ ही मामले को शांत कराने में पुलिस जुटी हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: