chhattisagrhTrending Now

सातधारा वॉटरफॉल में गिरे 13 साल के छात्र की 48 घंटे बाद मिली लाश, परिजनों का रो-रो के बुरा हाल

कुरुद। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सातधारा वॉटरफॉल में गिरे 13 साल के नाबालिग छात्र यश कुमार की लाश 48 घंटे बाद एक किलोमीटर दूर चट्टान में फंसी मिली। जिसे निकाल बारसूर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

आपको बता दें कि, यश कुमार साहू उम्र 13 वर्ष निवासी धमतरी मैत्री विहार कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहा करता था। जो कि, अपनी बुआ के लड़के धर्मराज के साथियों के साथ बुधवार 25 दिसंबर की रात घूमने के लिए जगदलपुर के नाम से निकला था। 26 दिसम्बर की सुबह 7 बजे अपने साथियों के साथ बारसूर वाटरफॉल पहुंचा था। इस दौरान यश ब्रश करने के बाद मुंह धोने जैसे ही नीचे झुका अनबैलेंस होकर नीचे गिर गया। यश के डूबते ही उसके साथी पास ही स्थित सीआरसीएफ के कैंप पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, गोताखोरों को भी बुलाया गया, तलाश शुरू की गई।

एक किलोमीटर दूर मिली लाश

पुलिस, सीआरपीएफ और एसडीआरएफ के साथ यश को ढूढने गये परिजनों के द्वारा रेस्क्यू की गई। जिसे 48 घंटे बाद शनिवार की सुबह करीब 1 किलोमीटर दूर सडार के पास स्थानीय ग्रामीणों ने चट्टान के बीच पानी में शव को फंसा देखा गया। तुरंत पुलिस पहुंची व एसडीआरएफ की टीम पहुंच शव को किनारे लाये। शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए गीदम अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार विधायक अजय चंद्राकर भी बालक को जल्द ढूंढ निकालने में दंतेवाड़ा प्रशासन से लगातार अपडेट ले रहे थे।

तहसीलदार ने की परिजनों की मदद

परिजनों ने बताया कि जैसे ही 26 दिसम्बर की सुबह करीब नौ बजे उनके भांचा धर्मराज द्वारा यश के नदी में बह जाने की सूचना मिली। वे लोग बिना कोई तैयारी के जिस हालात में थे वैसे ही लोवर-टीशर्ट में बारसूर के लिए निकल गये थे। वहां पहुंचने के बाद परिस्थिति कुछ और ही निर्मित हो गई। दिनभर खोजबीन के बाद भी यश का कोई सुराग नही मिल पाया। तब वहां पदस्थ तहसीलदार संतोष ध्रुव जोकि धमतरी जिले के ग्राम टिपानी का रहने वाला है ने उनकी ठहरने व खाने के लिए दो दिन तक पूरा बंदोबस्त किया। मानवीय संवेदना के चलते वे जब तक लाश को गीदम से पीएम कराकर विदा नही कर गए तब तक अपने घर नही पहुंच पाये थे। वहीं गांव से सरपंच प्रतिनिधि चोवाराम गंजीर व रोजगार सहायक बलराम सिन्हा भी मदद के लिए अपने स्तर पर प्रयासरत रहे।

Share This: