
महेन्द सिंह/पांडुका /नवापारा राजिम : पांडुका के पास नव निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय जिसके पास से नहर है वहीं पर जल संसाधन विभाग कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए कुआं है जहां पर कुछ नवयुवक टहल रहे थे अचानक उनकी निगाह कुआ के जल पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए कुएं में किसी पुरुष की लाश तैर रही थी l जो औंधे मुंह पानी में पड़ी थी जिसकी खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों का हुजूम लाश को देखने उमड़ पड़ा दोपहर लगभग 2:00 बजे तक पूरे एरिया में यह खबर फैल गई थी जैसे ही छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर को खबर मिली उन्होंने गरियाबंद एसडीओपी नायक और पांडुका थाना टीआई बसंत बघेल से चर्चा की जिस पर उन्होंने बताया खबर मिली है और लाश को कुआ से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा पोस्टमार्टम के बाद ही जानकारी मिल पाएगी कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख ने कहा लाश की स्थिति से तो हत्या की आशंका को बल मिलता है अधिकारियों ने कहा हो सकता है खबर मिलते ही टी आई बसंत बघेल और एसडीओपी नायक के द्वारा आसपास के सभी थानों में खबर ली गई कोई गुमशुदा या अन्य रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई है l नव निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय की बाउंड्री वाल बन जाने से कुंआ दृष्टि गत नहीं होता वैसे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है जिसमें हत्या करके लाश को कहीं से लाकर कुएं में फेक दिया गया है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।