Trending Nowशहर एवं राज्य

DAMAGE CONTROL : पेशाब कांड पीड़ित के सीएम ने धोए पैर, उढ़ाया शॉल, डैमेज कंट्रोल का तरीका ?

DAMAGE CONTROL: The CM washed the feet of the urine victim, raised the shawl, the method of damage control?

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सीधी पेशाब कांड मामले में डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से सीएम आवास पर मुलाकात की. उसे भोपाल बुलाया गया था. यहां शिवराज ने उसके पैर पखारे, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. सीएम ने घटना को लेकर दुख जताया और माफी मांगी.

सीएम शिवराज ने पीड़ित युवक को गणेशजी की प्रतिमा भी भेंट की है. श्रीफल और वस्त्र भी दिए हैं. CM ने पीड़ित से पूछा कि घर में कोई परेशानी तो नहीं है. कुछ भी हो तो मुझे बताना है. शिवराज ने पूछा कि क्या काम करते हैं? पीड़ित ने बताया कि वो कुबेरी की मंडी में पल्लेदारी का काम करता है. सीएम ने पूछा कि बच्चे पढ़ाई करते हैं? उनको छात्रवृत्ति मिलती है या नहीं? पीड़ित ने बताया कि बच्चे को वजीफा मिलता है. शिवराज ने कहा कि मुझे बेहद दुख हुआ है वो घटना को देखकर, इसलिए मैं माफी चाहता हूं. मेरा कर्त्तव्य है और मेरे लिए तो जनता ही भगवान है. शिवराज ने दशमत को सीएम आवास में नाश्ता करवाया.

बता दें कि सीधी पेशाब कांड मामले में बीजेपी सरकार घिर गई है. कांग्रेस लगातार आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला था. राहुल ने कहा था, भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है. यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है.

यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।

किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।

क्या हुआ सीधी जिले में?

मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी पर युवक ने पेशाब किए जाने का मामला सामने आया था. इसका वीडियो भी सामने आया था. आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एक्शन लिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आरोपी पर एनएसए लगाया जाएगा. इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. आरोपी के घर बुल्डोजर एक्शन लिया गया. उसे बुधवार को अरेस्ट कर लिया गया है.

जांच में सामने सामने आया कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी नेता है. कहा गया कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है. हालांकि, बीजेपी विधायक ने खुद प्रवेश से पल्ला झाड़ लिया. केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है. करीब एक हफ्ते पुराने इस वीडियो के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 एससी एसटी एक्ट के तहत साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की जा रही है.

क्यों मुश्किल में घिर गई थी बीजेपी सरकार?

दरअसल, सीधी जिले के कुबरी गांव का पेशाब कांड ये वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया, जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और इसके लिए बीजेपी आदिवासी वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में लगी है. इसी हफ्ते खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले पहुंचे थे. यहां उन्होंने आदिवासी समुदाय के साथ संवाद किया. भोजन किया. चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में मोदी खुद चार दिन में दो दौरे कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटर्स की राज्य में 21 फीसदी जनसंख्या है. 36 साल के जिस आदिवासी शख्स पर प्रवेश शुक्ला पेशाब करता दिखा, वो दशमत रावत सीधी जिले में कोल समुदाय से आता है. वहां भील और गोंड के बाद यह आदिवासियों का तीसरा सबसे बड़ा समुदाय है.

क्या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून?

नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) या राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) ऐसा कानून है, जिसके तहत किसी खास खतरे के चलते शख्स को हिरासत में लिया जा सकता है. अगर प्रशासन को लगता है कि उस व्यक्ति की वजह से देश की सुरक्षा और सद्भाव को खतरा हो सकता है तो ऐसा होने से पहले ही उस शख्स को रासुका के तहत हिरासत में ले लिया जाता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: