Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

CRUISE DRUGS CASE BREAKING : क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन को बड़ी राहत, NCB ने पेश की चार्जशीट

Big relief to Aryan in cruise drugs case, NCB presents chargesheet

मुंबई। चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बड़ी राहत मिली है. आर्यन खान को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है. NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट पेश की. दाखिल चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले.

आर्यन खान को बड़ी राहत

क्रूज ड्रग्स केस की चार्टशीट में मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है. दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं. अरबाज मर्चेंट स्टारकिड आर्यन खान के दोस्त हैं. चार्टशीट में 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की बात लिखी है. जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें आर्यन खान के अलावा, साहु, आनंद, सुनील सेह, अरोड़ा शामिल हैं. बाकी 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है. अब इन 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

2 अक्टूबर को क्रूज पर NCB ने रेड की थी. जिसमें आर्यन खान को मिलाकर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किए गए था. मौके से 6 लोग गिरफ्तार हुए थे. जिसके बाद अलग अलग वक्त में सभी आरोपी जमानत पर बाहर आ गए थे. एक आरोपी फिलहाल जेल में ही है. आर्यन खान को इस मामले में करीब तीन हफ्ते से ज्यादा दिन जेल में बंद रहना पड़ा था.

Share This: