CRPF Suicide: ड्यूटी के दौरान CRPF के जवान ने LMG से खुद को मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

CG NEWS
CRPF Suicide: सुकमा। सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर अपनी ही लाइट मशीन गन (LMG) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के मुताबिक जवान हाल ही में छुट्टी खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटा था। घटना मिनपा कैंप की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान का नाम शशिभूषण है, जो कि बिहार का रहने वाले था। घटना के बाद साथी जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ हालत में पाया। इसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।