Trending Nowशहर एवं राज्य

ओंकारेश्वर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

खंडवा। नववर्ष पर तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ेंगे। शीतकालीन अवकाश की वजह से एक सप्ताह से यहां दर्शनार्थ भारी भीड़ आ रही है। दो दिन में यह आंकडा एक से डेढ़ लाख तक पहुंचने की संभावना है। रिकार्ड भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन के लिए दो स्थानों से गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था की है। वहीं वीआइपी दर्शन व्यवस्था पर आगामी पांच जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। भगवान के मूलस्वरूप पर जल और फूल सीधे अर्पित करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद भी भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को तीन से चार घंटे का इंतजार कतार में करना पड़ रहा है।
25 दिसंबर से तीर्थनगरी में हर जगह पर्यटकों की मौजूदगी से सिंहस्थ जैसा नजरा देखने को मिल रहा है। मंदिर ट्रस्ट के पंडित आशीष दीक्षित ने बताया कि प्रतिदिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक यहां पहुंच रहे है। नगर की सभी धर्मशाला, होटल और धर्मशालाएं फुल होने से कई लोगों को देर शाम तक वापस लौटना पड़ रहा है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सुबह और भोग आरती के दौरान पट जल्दी खोले जा रहे है।

Share This: