Trending Nowशहर एवं राज्य

बेमौसम बारिश से फसलें चौपट, सब्जियों को भी भारी नुकसान, किसानों पर पड़ी दोहरी मार

बेमेतरा: बीते साल के अंतिम सप्ताह में हुई बारिश के नुकसान से अभी किसान उबरे भी नहीं थे की अचानक हुई नए साल के पहले सप्ताह की बेमौसम बारिश भी किसानों पर आफत बनकर टूट पड़ी। किसानों की सब्जी और रवि फसल दोनों ही तबाह हो गई। दरअसल सही शब्द है- ‘किसान ही तबाह हो गए’ फसलों को हुए भारी नुकसान से किसानों के माथे पर अब चिंता की लकीर छाई हुई है। बढ़ते संक्रमण से लेकर लॉक डाउन तक की हर समस्या से लड़ने की जद्दोजहद में अब सब्जियों और फसलों की बर्बादी ने किसानों को तोड़ के रख दिया। टमाटर-पपीता मिर्च की सब्जियों को भारी नुकसान तो हुआ ही, वही चना, मसुर, राहर, तिवरा की फसले भी चौपट हो गई हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: