Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME NEWS : पुलिस की जान जोखिम में डाल, चलती गाड़ी से कूदकर फरार हुआ कैदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगांव में लूट और डकैती के मामले में गिरफ्तार आरोपी एक बार फिर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे बीमार होने पर उपचार के लिए डीकेएस भवन में दाखिल किया गया था। जहां से वह पहली दफा पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था। करीब 6 माह तक फरारी काटने के बाद पुलिस को उसके तिल्दा में होने की सूचना मिली थी, जहां पुलिस ने दबिश दी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया था।

इस पूरे मामले को लेकर एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि विगत 6 माह से फरार चल रहे कुख्यात आरोपी धनीराम घृतलहरे के तिल्दा विकासखंड अंतर्गत ग्राम देवगांव में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक टीम गठित कर उसे मौके से दबोचा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि तिल्दा से उसे रायपुर लाया जा रहा था, इस बीच अचानक उसने हरकत शुरु की और लात मारकर पहले तो पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया। इससे पहले कि वाहन चालक गाड़ी रोक पाता, आरोपी धनीराम ने गाड़ी की स्टेयरिंग को घुमा दिया, जिसकी वजह से पुलिस गाड़ी पलटे—पलटे बच गई।

बताया जा रहा है कि जब तक वाहन में सवार पुलिस कर्मी संभल पाते, वह गाड़ी से कूदकर मौके से फरार हो गया। यह दूसरी बार था, जब आरोपी धनीराम ने पुलिस को इस तरह से चकमा दिया और फरार हो गया।

Share This: