Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME NEWS : अग्निवीर जवान ने की 50 लाख की लूट

CRIME NEWS: Agniveer Jawan looted Rs 50 lakh

भोपाल। कट्टा अड़ाकर बागसेवनिया की ज्वैलरी दुकान में 50 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने राजफाश किया है। राजधानी को दहलाने वाली इस घटना को छुट्टी पर आए अग्निवीर जवान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। नौ पुलिस थानों की चार टीमों ने पांच दिन की गहन जांच के बाद दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पांच अन्‍य आरोपित भी हिरासत में –

इसके साथ ही वारदात में सहयोगी रहे अन्य पांच को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पिछले पांच दिन में दो बड़ी चोरी और लूट की वारदातों ने पुलिस की सांसें फुला दी थीं। ऐसे में दोनों ही आपराधिक घटनाओं के पर्दाफाश होने से रविवार का दिन पुलिस के लिए राहत भरा रहा।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कमिश्नर कार्यालय में दोनों वारदातों का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय मोहित सिंह बघेल रीवा के भुसावल का रहने वाला है।

मोहित सिंह बघेल बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और सेना में अग्निवीर के रूप में उत्तरप्रदेश के फतेहगढ़ में ट्रेनिंग पर था।

अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोहित सिंह बघेल ने रायसेन के गैरतगंज में रहने वाले दोस्त 24 वर्षीय आकाश राय के साथ मिलकर बाग सेवनिया की ज्वेलरी दुकान में लूट करने की साजिश रची थी।

बीते मंगलवार की रात करीब दस बजे दोनों हेलमेट व माॅस्क पहने हुए दुकान में घुसे।

एक ने पिस्टल निकालकर व्यापारी को डराया, तो दूसरे ने एक धारदार हथियार निकालकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए थे।

लूट में संलिप्त हैं एक ही परिवार के पांच लोग –

लूटी गई रकम और जेवरात को आकाश ने अपने स्वजनों के घर रखवाया था और वहीं से लूट का सामान बांटने का प्लान था। इस पूरी घटना में आकाश का परिवार भी संलिप्त था। उसकी मां गायत्री, भाई विकास, बहन मोनिका और जीजा अमित ने अपने घर में लूट का सामान रखा था। इसके साथ ही मोहित के दोस्त अभय मिश्रा ने उसे लूट के लिए कट्टा दिलवाया था। पांचों आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

रीवा के भुसावल का रहने वाला मोहित बघेल सेना में अग्निवीर के रूप में उत्तरप्रदेश के फतेहगढ़ में ट्रेनिंग पर था। उसने अपने दोस्‍त के साथ करीब छह महीने पहले वारदात के लिए साजिश रची थी मोहित अग्निवीर की ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर आया था।

– हरिनारायण चारी मिश्र, भोपाल पुलिस कमिश्नर

मंडीदीप में हुई थी दोस्ती, दोनों दोस्त बड़े सपने पूरा करना चाहते थे –

घटना के मुख्य आरोपित मोहित बघेल रीवा का जबकि उसका दोस्त आकाश रायसेन जिले का रहने वाला है। दोनों की ही रिश्तेदारी मंडीदीप में है और वहीं मुलाकात के दौरान दोस्ती हुई थी। मोहित और आकाश अपने बड़े सपने और महंगे शौक पूरा करना चाहते थे। दोनों ने करीब छह महीने पहले वारदात के लिए साजिश रची थी और सही मौके की तलाश में थे। हाल ही में मोहित अग्निवीर की ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर आया था। यहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: