CRIME IN CG : 11 साल के बच्चे के साथ अननेचुरल सेक्स, नामी स्कूल के हॉस्टल में वारदात को दिया गया अंजाम

CRIME IN CG: Unnatural sex with 11-year-old child, crime was committed in the hostel of the famous school
रायपुर। बेमेतरा में 11 साल के छात्र के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर साथ पढ़ने वाले दो बालकों ने पीड़ित छात्र के साथ अननेचुरल सेक्स किया।
पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है। घटना बेमेतरा कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित 11 वर्षीय छात्र एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है। पीड़ित छात्र के परिजनों के द्वारा लिखाई गई शिकायत के मुताबिक, 4 सितंबर को स्कूल के हॉस्टल में उसके साथ पढ़ने वाले दो छात्रों (13 वर्ष और 14 वर्ष) ने अप्राकृतिक संबंध बनाया। घटना के बाद जब पीड़ित नाबालिग छात्र को तकलीफ हुई तो इसकी जानकरी उसने अपने परिजनों को दी।
बच्चे से मिली जानकारी के बाद परिजनों में इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोनों बालक के खिलाफ 34-IPC, 377-IPC, 3(2)(v)-SCH, 4-CHL, 6-CHL के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।