CRIME BREAKING : 6 महीने की मासूम सहित एक ही परिवार के 4 लोगों को मारकर घर में जलाया, भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा ..

CRIME BREAKING: 4 people of the same family, including a 6-month-old innocent, were killed and burnt in the house, BJP surrounded the Congress government ..
राजस्थान के जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड की वारदात सामने आई है. यहां 6 महीने की मासूम सहित एक ही परिवार के 4 लोगों को मारकर जला दिया गया. आरोपियों ने पूरे परिवार की सोते समय हत्या कर दी. इसके बाद घसीटकर आंगन में लाए और आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात जोधपुर के ओसियां उपखंड के चेराई गांव की है. यहां बीती रात एक परिवार जब सो रहा था, उसी समय कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर चार लोगों की हत्या कर दी. इनमें छह माह की बच्ची भी शामिल है.
हत्या के बाद घसीटकर आंगन में ले गए लाशें, फिर लगा दी आग
हत्या के बाद आरोपी शवों को घसीटकर आंगन में लाए और उन्हें आग के हवाले कर दिया. इसके बाद सुबह गांव के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा. लोगों ने जब जाकर देखा तो चीख निकल गई. आंगन में चार लाशें जली पड़ी थीं. इनमें छह महीने की बच्ची का शव भी था, जो लगभग पूरी तरह जल चुका था. वहीं अन्य शव अधजली हालत में थे.
घटनास्थल से सबूत जुटा रहे फोरेंसिक एक्सपर्ट
लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फोरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल से वारदात के सबूत इकट्ठे कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मृतक परिवार खेती किसानी का काम करता था.
वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया, अभी स्पष्ट नहीं
हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया. बदमाश कहां से आए थे, कितने लोग थे, और किस हथियार से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस फिलहाल इन सब एंगल से जांच में जुटी है. घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
शेखावत ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा है कि ‘गहलोत जी को अब जोधपुर को अपना गृहनगर नहीं कहना चाहिए. ओसियां के पास रामनगर में एक परिवार के चार लोगों की हत्या, जिसमें 6 महीने की मासूम भी शामिल है, झकझोर देने वाली घटना है. सुबह से पूरा जोधपुर क्षेत्र स्तब्ध है, लेकिन आपकी संवेदना न जागी होगी सीएम साहब! ये प्रकरण आपसी रंजिश से अधिक कानून-व्यवस्था के अस्तित्व का है. इस जघन्यता के दौरान कहां थी पुलिस? कितनी आसानी से अमानवीयता कर गए अपराधी! आपको कोई हक नहीं जनता को दिलासा देने का, आपकी अक्षमता की वजह से राज्य में आपराधिक वातावरण तैयार हुआ है.’