CRICKET UPDATE : गौतम गंभीर और टीम इंडिया के प्लेयर्स में तनातनी, जानिए पूरा मामला

CRICKET UPDATE: Tension between Gautam Gambhir and Team India players, know the whole matter
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्टसीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी (शुक्रवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) मेंखेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा.
गंभीर ने खिलाड़ियों को दी नसीहत
सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसीबातें कहीं. जिससे ऐसा लगता है कि टीम के अंदर माहौल कुछ सही नहीं है.
गौतम गंभीर ने कहा, ‘जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भातीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. केवल एक चीज जो आपको वहांबनाए रखती है वह है प्रदर्शन. कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. ड्रेसिंग रूम में कोई भी बातचीत ड्रेसिंगरूम में ही रहनी चाहिए.’
गौतम गंभीर कहते हैं, ‘सब कुछ ठीक है, हम कल विकेट को देखेंगे और अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे. ड्रेसिंग रूम में ईमानदारीजरूरी है. यह एक टीम गेम है और आप सभी इसे स्वीकार करते है. ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं. मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करनेकी जरूरत नहीं है. ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ अच्छी चीजें हासिल करना चाहते हैं.’
…तो रोहित होंगे प्लेइंग-11 से बाहर?
गौतम गंभीर से ये भी सवाल पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा कल खेलेंगे? गंभीर ने इस पर कहा, ‘कल पिच देखने के बाद हम टॉस केसमय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.’ सिडनी टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ मेंतकलीफ के चलते सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
गौतम गंभीर ने आकाश दीप को लेकर कहा, ‘वह पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं.गंभीर ने कहा कि अंतिम एकादश का फैसला पिचको देखने के बाद किया जाएगा. 28 वर्षीय आकाश दीप ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके और उनकी परेशानी ज्यादा वर्कलोडका नतीजा हो सकती है.आकाश की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन –
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत का स्क्वॉड –
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप–कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमनगिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमाररेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.