CRICKET NEWS : हार्दिक की चोट को देखकर गंभीर ने दी वॉर्निंग, तलाश लो बैकअप वरना ..

CRICKET NEWS: Seeing Hardik’s injury, Gambhir gave warning, find backup or else ..
भारतीय टीम को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम को एक वॉर्निंग दी है. गंभीर की यह चेतावनी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी चोट को लेकर है.
दरअसल, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हाल ही में अपनी पीठ की चोट के चलते कई दिनों तक भारतीय टीम से बाहर रहे हैं. पंड्या ने आईपीएल समेत टीम इंडिया के लिए कुछ मैचों में गेंदबाजी भी नहीं की थी. अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक को कप्तानी सौंपी गई है.
हार्दिक की चोट को देखकर गंभीर ने दी वॉर्निंग
जबकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या उपकप्तान रहेंगे. फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि 29 साल के हार्दिक पंड्या भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं. यही वजह है कि उन्हें अभी से धीरे-धीरे जिम्मेदारियां देना शुरू कर दिया गया है. मगर श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक फिर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे. उन्हें क्रैम्प आया था.
इसी चोट को लेकर और वनडे वर्ल्ड कप पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या का बैकअप तलाशने की सलाह दी है. साथ ही वॉर्निंग भी दी है कि यदि अभी से बैकअप तैयार नहीं किया गया, तो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बेहद मुश्किल हालात में फंस सकती है.
‘भारतीय टीम बेहद मुश्किल में फंस जाएगी’
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी’ में कहा, ‘उन्हें (भारतीय टीम) हार्दिक पंड्या का बैकअप तलाशने के बेहद जरूरत है. यदि उसको (हार्दिक) कुछ हो गया, तो समझ लीजिए भारतीय टीम बेहद मुश्किल में फंस जाएगी.’
इरफान ने बताया ये हो सकते हैं पंड्या के बैकअप
वहीं, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक के बैकअप स्पिन गेंदबाज भी हो सकते हैं. उन्होंने युवराज सिंह की मिसाल देते हुए कहा कि युवी ने 2011 के वर्ल्ड कप में 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी लिए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.
इरफान ने कहा, ‘इन हालात में टीम के लिए दो स्पिन ऑलराउंडर भी पर्याप्त हैं. वॉशी (वॉशिंग्टन सुंदर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी आपके प्लान में हो सकते हैं.’