Trending Nowशहर एवं राज्य

पांचवें राउंड के मतों की गिनती जारी, जानें खैरागढ़ उपचुनाव पर ताजा अपडेट

खैरागढ़ उपचुनाव। पांचवें राउंड के मतों की गिनती जारी है. इस बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा लगभग 6 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा पहले चरण में 1067 वोटों से आगे रहीं। इसके बाद दूसरे चरण में 2370 से आगे हो गईं। तीसरे चरण में 4105 वोटों से आगे रहीं। पहले चरण में कोमल जंघेल को 2595 वोट मिले। बता दें कि 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए डाक मतपत्र की गिनती जल्दी खत्म हो गई। इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू हुई। 21 राउंड में गिनती शुरू होगी, लेकिन घंटेभर में रुझान मिलना शुरू हो जाएगा। रुझान से ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि खैरागढ़ के लोगों ने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के लिए वोट किया या विपक्ष के साथ हैं। उपचुनाव में कांग्रेस से यशोदा वर्मा, भाजपा से कोमल जंघेल और जोगी कांग्रेस से नरेंद्र सोनी समेत कुल 10 प्रत्याशी थे। इन सबकी किस्मत का फैसला आज होना है। 12 अप्रैल को हुए चुनाव में 78 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Share This: