chhattisagrhTrending Now

Corona Update In CG : छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना के 6 नए मरीज, एक्टिव केस अब हुई इतनी

Corona Update In CG : रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 6 मरीज मिले हैं. अब सात जिलों में कोरोना दस्तक दे चुकी है. आज बिलासपुर में तीन, दुर्ग और महासमुंद में एक-एक मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.

Corona Update In CG : कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक आज मिले 6 मरीजों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना 63 संक्रमित मिल चुके हैं. इसमें से प्रदेश 44 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. 44 में से 40 का इलाज होम आइसोलेशन में जारी हैं. तीन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा. 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Share This: