Trending Nowदेश दुनिया

भारत में कोरोना की रफ्तार घटी, नए केसों में कमी; 70 हजार मरीज एक दिन में ठीक हुए

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर हल्का ब्रेक लगता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में कम हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में देश के अंदर 277 कोरोना मरीजों की जान गई है। इसके बाद कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 4 लाख 84 हजार 213 हो गया है। वहीं, अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं।

देश में कोरोना से बीते एक दिन में 69 हजार 959 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन से आई तीसरी लहर के बीच रिकवरी रेट घटकर 96.36 फीसदी पर पहुंच गई है। ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना के कुल 8 लाख 21 हजार 446 ऐक्टिव मामले हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: