Trending Nowशहर एवं राज्य

फिर से डराने लगा है कोरोना…आज सामने आए इतने नए केस, 1 संक्रमित ने तोड़ा दम

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के  34 नए मरीज सामने आए  है। वहीं 36 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  जबकि इलाज के दौरान १ मरीज की जान चली गई है।

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 7, रायपुर से 3, धमतरी से 2,  बलौदाबाजार से 1, बिलासपुर से 3,  रायगढ़ से 4, कोरबा से 2, जांजगीर -चांपा से 5,  जशपुर से 3, बस्तर से 2, सुकमा  से 1,  बीजापुर  से 1 नए मरीज शामिल है।

बता दें कि  प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 735  हो गई है , जिसमें से 185 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 91 हजार 979 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13571  मरीजों की जान चली गई है।

Share This: