Trending Nowदेश दुनिया

Controversial Statement : जवान रहने के लिए ### खा सकती है ऐक्ट्रेस, किम कार्दशियन के स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर बवाल

Actress can eat ### to stay young, Kim Kardashian’s statement creates ruckus on social media

डेस्क। सोशलाइट और मशहूर अमेरिकन रिऐलिटी शो स्टार किम कार्दशियन अपने फैशन और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। किम अक्सर ऐसे चौंकाने वाले कॉमेंट्स भी दे देती हैं जिससे वह चर्चा में आ जाती हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में एक कॉमेंट दिया है जिसके लिए लोग सोशल मीडिया पर खुलकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। यह कॉमेंट्स इतना घिनौना है कि आपका भी मन खराब हो जाए।

किम कार्दशियन क्या बोलीं ? –

किम कार्दशियन ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह जवान दिखने के लिए क्या कर सकती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ भी करूंगी। अगर आप बताएं कि मुझे जवान दिखने के लिए रोजाना पॉटी खानी पड़ेगी तो मैं ऐसा कर भी सकती हूं।’ किम के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

यूजर बोला लगता है पहले –

किम के इस बयान पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘मुझे ऐसा क्यों लगता है कि किम ऐसा कर चुकी हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इनका दिमाग खराब हो चुका है।’ किम के एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘ओह किम, हम तुम्हें कितना प्यार करते हैं लेकिन तुम ऐसी बातें क्यों कहती हो? आखिर क्यों?’

किम का तलाक पिछले साल हुआ –

बता दें कि इससे पहले किम तब सुर्खियों में आ गई थीं जब उनका अपने पति और मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक हुआ था। किम ने तलाक के बाद अपने से 13 साल छोटे कमीडियन पीट डेविडसन को डेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद से किम और पीट कई मौकों पर साथ नजर आए हैं।

Share This: