Trending Nowशहर एवं राज्य

CONSTABLE AMIT RAJWADE RESIGNS : आईजी ऑफिस में प्रताड़ना से तंग आकर आरक्षक ने SP को सौंपा त्यागपत्र, सोशल मीडिया में वायरल हुआ इस्तीफा

CONSTABLE AMIT RAJWADE RESIGNS : Fed up with harassment in IG office, constable submits resignation to SP, resignation goes viral on social media

अम्बिकापुर। CONSTABLE AMIT RAJWADE RESIGNS छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस महकमे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लुण्ड्रा थाना में पदस्थ आरक्षक अमित कुमार रजवाड़े ने प्रताड़ना से तंग आकर एसपी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में आईजी के स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका त्यागपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

CONSTABLE AMIT RAJWADE RESIGNS आरक्षक अमित रजवाड़े का आरोप है कि उन्हें जमीन देने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। इस संबंध में उन्होंने 2 अगस्त 2024 को मणिपुर थाने में शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जब उन्होंने इसकी शिकायत एसपी और आईजी से की, तब भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

लगातार धमकियां और तबादला

CONSTABLE AMIT RAJWADE RESIGNS आरक्षक ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद से ही आईजी के स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा उन्हें लगातार धमकियां देने लगे और बाद में उनका ट्रांसफर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाने में करवा दिया गया। उन्होंने दावा किया कि इस ट्रांसफर का मकसद उन्हें मानसिक रूप से तोड़ना था।

चोरी के मामलों में भी नहीं हुई कार्रवाई

CONSTABLE AMIT RAJWADE RESIGNS रजवाड़े ने अपने इस्तीफे में यह भी उल्लेख किया है कि उनके घर से दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और मोटर पंप की चोरी हुई, लेकिन संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। लखनपुर थाने में एक मामला दर्ज भी हुआ, लेकिन वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी पर आरोपियों से घूस लेकर गिरफ्तारी न करने का आरोप भी लगाया गया है।

CONSTABLE AMIT RAJWADE RESIGNS आरक्षक ने इन तमाम घटनाओं से मानसिक रूप से टूटने और विभागीय उपेक्षा से व्यथित होकर अपना त्यागपत्र एसपी को सौंपते हुए इसे स्वीकार करने की अपील की है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: