Trending Nowशहर एवं राज्य

नकारात्मक पहलू पर खड़ी है कांग्रेस : अजय चंद्राकर

रायपुर। नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष की हत्या पर अजय चंद्राकर ने कहा कि चुनाव तक अभी कई हत्याएं होंगी. कई लोगों को फंसाया जाएगा. नकारात्मक पहलू पर कांग्रेस खड़ी है. नकारात्मक बिंदु पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के पास अगर सकारात्मक विषय होता तो वह 13 दिन का सत्र क्यों बुलाते. छत्तीसगढ़ में अधिकतम 29 दिन का बजट सत्र हुआ है. हिम्मत है तो प्रदेश के बड़े पंचायत में सामना करें, सकारात्मक विषय है तो. वो तो नकारात्मक आधार पर विरोधियों की हत्या, विरोधियों को फंसा कर चुनाव में जाने की कोशिश करेगी.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में जो कांग्रेस की स्थिति है, ऐसे ही उलूल-जुलूल बयानों से हुई है. कांग्रेसी अपने बयानों से राजनीतिक सद्भावना मत खोदे.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोहन मरकाम को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है. जो व्यक्ति प्रधानमंत्री और दूसरे लोगों के ऊपर टिप्पणी करता है, तो कहना चाहिए कि पैर तो पजामे के अंदर ठीक लगता है, पैजामा के बाहर पैर ठीक नहीं लगता है. उनके पैर पजामे से ज्यादा बाहर आ गए हैं, इसलिए उनके बयानों को हम लोगों ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है. थोड़ी देर में बहुत ज्यादा बोल देंगे तो जातिवादी बात करने लग जाएंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष है, या किसी जाति विशेष के अध्यक्ष हैं. पहले अपना पोलिटिकल स्टेटस बता दें, उसके बाद पॉलिटिकल मामलों में टिप्पणी करें.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: