Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व मंत्री बृजमोहन के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- दूसरे राज्यों के मुद्दे चुराती है BJP, दम है तो DKS और माफियाओं पर चलवाकर दिखाएं…

रायपुर. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बुलडोजर वाले बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास मुद्दे नहीं हैं. वे दूसरे राज्यों के मुद्दे चुराते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खुफिया डॉन जैसा कोई नहीं है. उन्हें (बीजेपी) इतना बुलडोजर चलाने का शौक है तो उनके कलेजे में दम है तो डीकेएस पर, जमीन और सड़क माफियाओं पर बुलडोजर चलवाएं.

सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करेगी कांग्रेस- सुशील आनंद

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसके चलते सत्ताधारी दल कांग्रेस हर मोर्चे पर प्रभावशील कार्य करने की रणनीति बना रही है. लोगों तक राज्य शासन के काम की जानकारी पहुंचे इसके लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के तहत मिशन 2023 में कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार करने की रणनीति पर काम कर रही है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया एक प्रभावी माध्यम है. इसे हम बूथ स्तर पर ले जाने की कार्ययोजना बना रहे हैं. इसके लिए ब्लॉक और मंडलों में सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति भी कर दी गई है. अंतिम छोर तक कांग्रेस का काम पहुंचे यही रणनीति बनाई जा रही है. इसके साथ ही निष्क्रिय लोगों को सक्रिय करने की योजना बनाएंगे. प्रशिक्षण शिविर के जरिए सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: