chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG CONGRESS MEETING : कांग्रेस बैठक में महंत का सख्त संदेश, जिलाध्यक्ष अपने चमचों को संभालें

CG CONGRESS MEETING : Mahant’s strong message in Congress meeting, District President should control his sycophants

रायपुर। कांग्रेस की बैठक में एक बार फिर अनुशासनहीनता का मुद्दा छा गया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने साफ कहा कि जिलाध्यक्ष और नेतागण अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें।

महंत ने बैठक में समझाइश देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़कर बाहर फैलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया “इस तरह के बयान हमारी गलती नहीं, बल्कि हमारे चमचों की गलती है, जो किसी को मुख्यमंत्री तो किसी को प्रदेश अध्यक्ष बना देते हैं।”

गौरतलब है कि हाल ही में वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे के बयान पर मचा बवाल भी बैठक में छाया रहा। इसी के चलते नेता प्रतिपक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को अनुशासन पर विशेष निर्देश दिए।

 

 

 

Share This: