
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे विधानसभा चुनाव में मिली हार से काफी दुखी नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमे विधानसभा चुनाव में मिली हार का विश्वास नहीं हो रहा हैं। हम सभी हार से दुखी है, एक दूसरे से मुंह छिपा रहे हैं। नजर से नजर नहीं मिला पा रहे हैं। उन्होंने आगे कह कि ये सबकि हालत है और हम सब लोग दुखी हुए है।