Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार बनना तय : प्रमोद तिवारी

रायपुर। राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राज्यस्थान में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार है. मध्यप्रदेश में चुनाव जनता लड़ रही है, कांग्रेस की सरकार तय है.प्रमोद तिवारी ने कहा, राजस्थान में हमने झगड़ा सुलझा लिया है. वहां सरकार को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में लहर है. परिवर्तन दिख रहा है. मिजोरम में गठबंधन के साथ सरकार हमारी ही बनेगी. मैं भाजपा के नेताओं और मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं, ईडी, आईटी के इस्तेमाल के सिवाय और क्या किया है. मैं एक आकंड़ा बता रहा हूं, मोदी सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने के लिए भूपेश सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. ऐसे में भूपेश सरकार पर भाजपा नेताओं को सवाल उठाने का मतलब ही नहीं रह जाता.

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: