RAHUL LEADERSHIP CONTROVERSY : Faisal Patel raises questions on Rahul-Priyanka’s leadership
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर असंतोष खुलकर सामने आ गया है। स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे और कांग्रेस नेता फैसल पटेल ने इस हार के लिए सीधे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को जिम्मेदार ठहराते हुए बड़ा हमला बोला है।
राहुल की लीडरशिप पर सवाल
फैसल पटेल ने कहा कि राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता कमजोर पड़ चुकी है और अब पार्टी की कमान शशि थरूर जैसे सक्षम नेताओं को सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा “हारा हुआ गांधी परिवार नाकाबिल है और उन्हें हट जाना चाहिए।”
बिहार में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन
इस चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमटकर अपने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज करवा बैठी। हार के बाद राहुल गांधी ने नतीजों को “हैरान करने वाला” बताया और कहा कि चुनाव शुरू से फेयर नहीं था।
बीजेपी नेताओं की तारीफ भी की
फैसल पटेल यहीं नहीं रुके। उन्होंने पार्टी के सलाहकारों को “नुकसान पहुंचाने वाले” बताते हुए राहुल गांधी को गलत तरीके से प्रभावित करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की तारीफ करते हुए उन्हें “बेहतरीन काम करने वाला” बताया।
अहमद पटेल की विरासत और बड़ा सवाल
कांग्रेस के सबसे भरोसेमंद और ताकतवर नेताओं में शुमार अहमद पटेल सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और पार्टी के क्राइसिस मैनेजर माने जाते थे। उनके पुत्र फैसल पटेल द्वारा गांधी परिवार पर सीधा हमला कांग्रेस में नेतृत्व संकट की तरफ इशारा करता है।
