chhattisagrhTrending Now

जल जीवन मिशन लापरवाही पर कलेक्टर हुए सख्त, पांच ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्टेड

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जारी कामकाज में लेट लतीफी पर सख्त नाराजगी दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 5 ठेकेदारों को लापरवाही के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. इस कार्रवाई में कलेक्टर ने सौमित्र कन्सट्रक्शन जांजगीर, परिजात कन्सट्रक्शन जांजगीर, रेखचंद अग्रवाल रायपुर, राघव कन्सट्रक्शन जांजगीर और सुनील अग्रवाल बाराद्वारा को ब्लैक लिस्ट किया है. यह सभी फर्म (कंपनी) बार-बार चेतावनी और नोटिस के बावजूद काम में सुधार नहीं ला पा रहे थे, इसलिए इनपर सख्त कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही जिले में 190 कामों के लगभग 70 कन्सट्रक्शन कम्पनीयों को पेनाल्टी के साथ उनके काम को पूरा करने के लिए समय वृध्दि कर अनुमति प्रदान की गई है.

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू होने से पहले इंजीनियर यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बंधित गांव में जल स्रोत की उपलब्धता हो. बिना जल स्रोत उपलब्धता के कोई भी काम शुरू न होने दें. उन्होंने विभाग के सभी इंजीनियर को चेतावनी के साथ निर्देश दिया कि ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्यों का सतत मॉनिटरिंग करें और प्रगति के लिए लगातार फॉलो अप करते रहें. यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो आप पर भी कार्यवाही की जायेगी.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: