अंबिकापुर l सरगुजा संभाग के एक जिले के कलेक्टर ने मामूली बात पर अपने बंगले के कर्मचारी की पिटाई कर दी l इसके बाद से सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं l
बताया गया कि कलेक्टर के बंगले के बाथरूम का नल खराब हो गया था और उसमें पानी बह रहा था l कलेक्टर जब बाथरूम गए, तो नल से बहता पानी देखकर गुस्से में गए और उन्हें चपरासी को बुलाया और उसकी पिटाई कर दी l इस बात की जानकारी बाकी कर्मचारियों को हुई तो भड़क गए l कर्मचारी आंदोलन पर उतारू थे लेकिन जिला प्रशासन के कई अफसर मान मनौव्वल में जुट गए l कलेक्टर ने चपरासी से खेद प्रकट किया l इसके बाद मामला शांत हो गया l इस घटना की राजनीतिक और प्रशासनिक हल्कों में काफी चर्चा हो रही है l