COAL INDIA : कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने की बड़ी घोषणा, CIL और SCCL द्वारा 5 साल में कई नई खदानों का विकास

COAL INDIA: Coal Minister G Kishan Reddy made a big announcement, development of many new mines by CIL and SCCL in 5 years.
नई दिल्ली। कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अगले पांच साल में 36 नई खनन परियोजनाओं को विकसित करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) अगले पांच वर्षों में सात नई खदानें विकसित करने का लक्ष्य रख रही है।
बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) द्वारा दो नए कोयला ब्लॉक खोलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक कोयला मंत्रालय ने कुल 175 कोयला ब्लॉक आवंटित किए हैं, जिनमें से 65 ब्लॉक को खदान खोलने की अनुमति मिल चुकी है और 54 ब्लॉक वर्तमान में संचालन में हैं।
कोयला उत्पादन में भी वृद्धि देखी गई है। मंत्री के अनुसार, देश ने वर्ष 2023-24 में 99.78 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जबकि वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 89.32 करोड़ टन था।