Trending Nowशहर एवं राज्य

CM की नाराजगी, दिव्यांग केंद्र से दुष्कर्म का वीडियो सामने आते ही कलेक्टर और 3 एसडीएम की छुट्टी

रायपुर  (CM) राज्य सरकार ने जशपुर कलेक्टर का तबादला कर दिया है. 2012 बैच के आईएएस रितेश अग्रवाल को उनकी जगह पर वहां का कलेक्टर बनाया गया है. 2007 बैच के आईएएस महादेव कांवरे को राज्य सरकार ने विशेष सचिव जल संसाधन विभाग भेज दिया है। कलेक्टर बदलने के साथ ही राज्य सरकार ने 3 एसडीएम की भी छुट्टी कर दी है।

गौरतलब है कि (CM) जशपुर के दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर को मूक बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था। साथ ही 5 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। इस घटना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया था, जिसके बाद रविवार को जशपुर के ​कलेक्टर सहित जिले के तीनों एसडीएम की छुट्टी कर दी गई।

Share This: