CM Yogi plane emergency landing: CM Yogi के राजकीय विमान में आई खराबी… 9 मिनट तक अटका रहा हवा में, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

CM Yogi plane emergency landing: आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजकीय विमान में तकनीकी खराबी आई। खेरिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पायलट को जानकारी हुई। विमान के नौ मिनट हवा में रहने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना देकर खेरिया एयरपोर्ट पर ही लैंडिंग की। सीएम योगी दो घंटे एयरपोर्ट के वीआइपी लांज में बैठे। दिल्ली से दूसरा विमान आने पर शाम 5.40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री।