CG GLOBAL INVESTMENT : टोक्यो में CM विष्णुदेव साय ने NTT लिमिटेड की CEO से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में निवेश अवसरों पर चर्चा

CG GLOBAL INVESTMENT : CM Vishnudev Sai met the CEO of NTT Limited in Tokyo, discussed investment opportunities in Chhattisgarh
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। इसी क्रम में टोक्यो में उन्होंने जापानी कंपनी NTT लिमिटेड की CEO कायो इतो से मुलाकात की। बैठक में छत्तीसगढ़ में आईटी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास तथा निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बता दें कि NTT लिमिटेड 90 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के साथ आईटी और डिजिटल सॉल्यूशन सेक्टर की अग्रणी कंपनी है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 22 से 24 अगस्त तक टोक्यो में उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों से संवाद कर रहा है। इसके बाद 25–26 अगस्त को ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पवेलियन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें राज्य की औद्योगिक प्रगति, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और सतत विकास जैसे क्षेत्रों पर फोकस रहेगा।
यात्रा का अंतिम चरण 27–29 अगस्त को सियोल (दक्षिण कोरिया) में होगा, जहां मुख्यमंत्री साय निवेशक गोलमेज बैठकों और कोरिया की शीर्ष कंपनियों से संवाद करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करना, नए व्यापारिक अवसरों को आकर्षित करना और प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव रजत कुमार, सचिव राहुल भगत और सीएसआईडीसी के एमडी विश्वेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।