chhattisagrhTrending Now

महाकुम्भ को लेकर CM साय का बयान, कहा – प्रयागराज संगम में स्नान कर पुण्यछत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए करेंगे कामना

रायपुर. महाकुंभ में स्नान करने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक आज प्रयागराज महाकुंभ जा रहे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे हैं. संगम में स्नान कर सभी पुण्य के भागी बनेंगे. मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे.

सीएम साय ने कहा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का न्योता दिया था. हम सब उनका धन्यवाद करते हैं. वहां छत्तीसगढ़ का पवेलियन लगा है, जहां छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था है. कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ जाने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कुछ विधायक हम लोगों के साथ जा रहे हैं.

 

Share This: