Trending Nowशहर एवं राज्य

CM SAI ANTI NAXAL SUCCESS : बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का नामोनिशान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग पहुंचकर जवानों का किया सम्मान

CM SAI ANTI NAXAL SUCCESS : Naxalism will be wiped out with high spirits, Chief Minister Vishnu Dev Sai reached Basing and honoured the soldiers

रायपुर, 23 मई 2025। CM SAI ANTI NAXAL SUCCESS छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर जिले के बासिंग स्थित बीएसएफ कैंप में माओवादियों के खिलाफ हाल ही में मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए जवानों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों का हौसला दुर्गम पहाड़ों से भी ऊंचा है। इन वीर जवानों के पराक्रम और साहस से वह दिन दूर नहीं जब बस्तर नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा।

CM SAI ANTI NAXAL SUCCESS मुख्यमंत्री ने 21 मई को नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमावर्ती पहाड़ियों में डीआरजी, बीएसएफ और जिला बल द्वारा चलाए गए संयुक्त नक्सल विरोधी ऑपरेशन में 27 माओवादियों के मारे जाने की घटना को माओवादी विरोधी सबसे बड़ी कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि हार्डकोर माओवादी बसवा राजू का मारा जाना सुरक्षाबलों की शानदार रणनीति और ताकत का परिचायक है।

मुख्यमंत्री ने जवानों का किया तिलक व अभिनंदन, 50 बाइक राइड को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री साय ने जवानों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनका सम्मान किया और 50 मोटर बाइक पर गश्त के लिए जवानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, “बस्तर में अमन और शांति लाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है।”

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

ऑपरेशन की सराहना, माओवादी हथियारों की प्रदर्शनी भी लगी

CM SAI ANTI NAXAL SUCCESS मुख्यमंत्री को ऑपरेशन की रणनीति और तैयारी की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर मुठभेड़ में बरामद हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनमें बीजीएल लॉन्चर, एके-47, इंसास राइफल, 9 एमएम कार्बाइन, सहित अन्य हथियार शामिल थे।

केंद्र के संकल्प का हो रहा है क्रियान्वयन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प की दिशा में यह ऑपरेशन मील का पत्थर है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही बस्तर विकास की मुख्यधारा में शामिल होगा, जहां अब शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

पीएम जनमन और नेल्लानार योजना से दिख रहा बदलाव

CM SAI ANTI NAXAL SUCCESS मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही पीएम जनमन और नेल्लानार योजना जैसे प्रयासों से बस्तर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे नक्सलवाद का प्रभाव कम होगा, विकास की गति और तेज होगी।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि यह सफलता राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराही जा रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब परिवर्तन की दिशा में कदम रख चुका है, और यह सफलता उसी का प्रमाण है।

प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित

CM SAI ANTI NAXAL SUCCESS इस अवसर पर डीजीपी श्री अरुण देव गौतम, एडीजी नक्सल ऑपरेशन श्री विवेकानंद सिन्हा, आईजी श्री सुंदरराज पी, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, डीआईजी श्री अमित तुकाराम कामले, कलेक्टर नारायणपुर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी श्री प्रभात कुमार, समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

 

Share This: