आज फिर से जनता दरबार लगाएंगे CM नीतीश, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज फिर जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. मुख्यमंत्री आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे.
बता दें कि सीएम नीतीश संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार में समस्याओं को सुनेंगे. इस दौरान वे लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश अधिकारियों को देते हैं. बता दें कि सीएम के जनता दरबार के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी भी दरबार में मौजूद रहेंगे.
बीते सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग संबंधित शिकायतें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनीं थीं.
बता दें कि 5 सालों के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने 5 साल बाद फिर से जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खराब परफॉर्मेंस के बाद फिर से जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के कारण जनता दरबार पहले शुरू नहीं हो पाया था. इसे http://cm.bihar.gov.in/live , https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.